UGC NET 2023: यूजीसी नेट दिसंबर प्रोविजनल आंसर-की जारी, उम्मीदवार 25 मार्च तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन

यूजीसी नेट दिसंबर प्रोविजनल आंसर-की रिलीज हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आंसर की के साथ-साथ UGC NET दिसंबर 2022 राउंड (चरण I-V) के क्वेश्चन पेपर भी जारी कर दिए हैं। आसंर-की चेक करने के बाद उम्मीदवारों को ये लगता है कि उनके आंसर की की जांच ठीक से नहीं हुई है तो वे इसके लिए ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकते हैं।

UGC NET DECEMBR 2021 ANSWER KEY
UGC NET DECEMBR 2021 ANSWER KEY

प्रति प्रश्न 200 रुपये चुकानी होगी फीस

उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए एनटीए ने 25 मार्च, 2023 तक का समय दिया है। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए 200 रुपये हर क्वेश्चन की फीस चुकानी होगी। इस साल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8,34,537 उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।

Answer key objection link 1 – Click here (Roll number ID password)

Answer key objection link 2 – Click here (Name & dateof birth)

आंसर की डाउनलोड करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस

  1. ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर यूजीसी नेट आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
  3. एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  4. अब यूजीसी नेट आंसर की 2023 तक पहुंचें और ऑब्जेक्शन दर्ज कराएं।
  5. ऑब्जेक्शन फीस जमा करें और पेज को सेव करके आंसर की डाउनलोड करें।
  6. आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Important links

UGC Net official websiteClick here
Join telegram channelJoin now
Follow us on instagramFollow us

Leave a Comment