Rajasthan SET 2023 Revised Notification में परीक्षा को लेकर हुई ये बड़ी घोषणा

Rajasthan SET 2023 Revised Notification – गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय( goving guru tribal university) के द्वारा आज 16 मार्च 2023 को revised notification जारी किया गया है, नोटिफिकेशन के द्वारा set rajasthan exam 2023 को लेकर बड़ी बात कही गई है, Rajasthan set exam dress code 2023 के साथ-साथ set exam district और आयोजित होने वाली 26 मार्च 2023 को परीक्षा के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसे हम इस पोस्ट में जाने वाले हैं, Rajasthan State Eligibility test 2023 Admit card,

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा ggtu banswada के द्वारा राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा (SET 2023 Rajasthan) के लिए परीक्षा का आयोजन 26 मार्च 2023 को सुबह 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक किया जा रहा है, जिसके लिए अभ्यर्थियों को नियमानुसार निर्देश प्रदान किए गए हैं, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पढ़ सकते हैं –

1. परीक्षार्थियों के परीक्षा शहर की जानकारी एसएसओ आईडी पर sso portal पर अपलोड कर दी गई है और प्रवेश पत्र 21 मार्च 2023 को जारी किए जाएंगे, ध्यान रहे कि इसके लिए कोई अलग से set rajasthan admit card के लिए अलग से कोई सूचना नहीं दी जाएगी, इसीलिए आप sso id की सहायता से set rajasthan admit card 2023 डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रखें,

2. परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षा के समय से एक घंटा पहले यानी कि सुबह 10:00 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा, इसके बाद कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं ले सकेगा, इश्क यदि ऐसा होता है तो इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा

3. अभ्यर्थी परीक्षा के दिन फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी, एवं ड्राइविंग लाइसेंस ओरिजिनल एवं प्रवेश पत्र के आधार पर ही नियत समय अवधि में पहचान सुनिश्चित हो जाने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा, ओरिजिनल आईडी के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा

Read also – Rajasthan SET 2023 official Notification dated 16 march 2023

4. परीक्षा 10 घंटे तक ऑफलाइन मोड में चलेगी, जिसमें अभ्यर्थियों को Omr sheet पर ले ले या फिर काले पारदर्शी बॉल पेन की सहायता से प्रश्न संख्या के अनुसार ही गोले को काला या नीला करना पड़ेगा, अभ्यर्थी को प्रथम अनिवार्य प्रश्न पत्र एवं द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा एक साथ 3 घंटे में देनी है, इसके बीच में कोई अंतराल नहीं रहेगा

5. परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड कुछ इस तरीके से रहेगा

Rajasthan SET 2023 Dress code for Boys

पुरुष अभ्यर्थी आदि आस्तीन की शर्ट/यह टीशर्ट/, Pent, हवाई चप्पल/sleepers पहनकर आएंगे, इसके अलावा कोई विशेष जानकारी rajasthan set 2023 dress code boys के लिए नहीं दी है, नीचे दिए गए पैराग्राफ में Rajasthan SET 2023 dress code girls के बारे में भी बताया गया है,

Rajasthan SET 2023 Dress code for Girls

यदि महिलाओं के लिए बात करें तो Rajasthan set dress code for girls , मैं बिंदु संख्या दो पर कहा गया है कि महिला अभ्यर्थी , सलवार सूट या साड़ी, आदि आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज, हवाई चप्पल/Sleeper एवं साधारण रबड़ बैंड लगा करके परीक्षा दे सकते हैं

इसके अलावा महिलाओं को किसी भी प्रकार के आभूषण और जेवरात, और किसी भी प्रकार के ताबीज, या धागा पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी. क्योंकि मेटल डिटेक्टर की सहायता से Metal detector की सहायता से checking की जाएगी इसलिए Rajasthan set 2023 exam देने से पहले आप अपने लिए ड्रेस कोड को जरूर से देखें.

Important Links

Rajasthan SET exam official Notification 2023Download Now
Rajasthan SET exam Dress code pdf 2023Download Now
Rajasthan SET exam FAQ’S pdf 2023Download now
Rajasthan SET Official Websiteggtu.ac.in
Join telegram channal hereJoin now

Leave a Comment